कटिहार(KATIHAR): भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच हर साल बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात होने के कारण रक्षाबंधन नहीं मना पाने से निराश रहते हैं. ड्यूटी में तैनात होने के कारण उनके कलाई सूनी रहती है. मगर इस बार कटिहार बीएमपी 7 में वैसे ही पुलिस कर्मियों के लिए एक निजी स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन आयोजित कर उनकी कलाई में राखी बांधा .जो घर से दूर ड्यूटी में तैनात जवानों को घर अपने घर में होने का एहसास दिलाया. कटिहार में इस अनोखे रक्षाबंधन पर पुलिस कर्मी, निजी विद्यालय के छात्र और बीएमपी-7 कमांडेंट दिलनवाज अहमद भी खासे उत्साहित दिखे.
कटिहार : स्कूली छात्राओं ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी

Recent Comments