औरंगाबाद (AURANGABAD): अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान में तीसरे दिन भी विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद की गई है. यह बरामदगी बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में छ्करबंधा के जंगलों से की गई.
ये सभी सामान बरामद
इसके पूर्व मंगलवार को देर शाम छकरबंधा के जंगल से 25 आईईडी बम, 250 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव एवं 100 मीटर प्लास्टिक का पाईप बरामद किया गया था. इसके पहले रविवार को पहली बड़ी खेप के रूप में अंजनवां के जंगल से 50 आईईडी बम, 24 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव, बैट्री, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड एवं पाईप बरामद करते हुए नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त किया गया था.
यह भी पढ़ें:
नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान तीसरी बड़ी खेप में 30 पीस प्रेशर आईईडी बम, तीन पीस सिलिंडर आईईडी बम, 345 पीस केन बम, 300 मीटर कोडेक्स तार, 30 पीस, एमसील एवं 30 पीस एयर गन बरामद की गयी है. एयर गन को छोड़कर शेष सभी विस्फोटकों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि तीन दिनों में कुल मिलाकर अबतक 75 आईईडी बम, 274 सीरिज आईईडी, 200 मीटर कोडेक्स वायर, 200 मीटर प्लास्टिक पाईप, 200 पीस बैट्री, 200 पीस जिलेटिन एवं खाद्य सामग्रियां बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. नक्सलियों को घेरने के लिए जवान जंगल में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. इससे नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर जनमानस में दहशत फैलाने के फिराक में लगे हैं. लेकिन पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दे रही है. अभियान में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिलने से जवानों के हौसले बुलंद हैं.
Recent Comments