पटना(PATNA): आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है. आज सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. कांग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होने से पहले अग्निपथ योजना का विरोध शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक के हाथों में पोस्टर लिए सदन के बाहर हंगामा कर अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग करने लगे. कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि जो देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार है उन्हें मोदी सरकार गद्दार साबित कर रही है.
वहीं भाकपा माले विधायक ने कहा कि जब तक योजना वापस नहीं ली जाती आंदोलन जारी रहेगा. हमारी मांग है कि विधानसभा में भी प्रस्ताव बना कर इसे पारित किया जाए. वहीं कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने साफ कहा है कि अग्निपथ कानून वापस नहीं होगा. आज विधान सभा में तमाम विपक्षी दल अग्निपथ कानून वापसी के मांग के लिए हंगामा किया और सदन को नहीं चलने दिया.
Recent Comments