मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बड़ी खबर राजनीति जगत से है. जहां वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम का पटना में निधन हो गया. वे कई दिन से पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. यहीं उनका इलाज चल रहा था. निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. रमई राम के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है. रमई राम लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
बता दें कि रमई राम मुजफ्फरपुर के बोचहां से कई बार विधायक चुने गए थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में वो मंत्री पद संभाल चुके थे. बोचहां में उनकी जबरदस्त पकड़ थी. बोचहां को उनका किला कहा जाता था. रमई राम कुल नौ बार विधायक रहे. हाल ही में बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में उनकी बेटी को वीआईपी से प्रत्याशी बनाया गया था.
Recent Comments