सीतामढ़ी(SITAMADHI):दीपावली के दिन पटाखे सावधानी से नहीं जलाने से हर साल आगजनी के कई हादसे होते है, लेकिन फिर भी लोग अलर्ट नहीं रहते है. जिसकी वजह से दुकानों और घरों में आग लग जाती है, और लाखों का नुकसान होता है, वहीं दीपावली की रात बिहार के सीतामढ़ी जिल में आग लगने से निजी विद्यालय और एक दुकान में लाखों का नुकसान हो गया.

20 लाख की संपत्ति को जलाकर राख

ये आग इतनी भयावह थी कि 20 लाख की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया. वहीं जब घटना  की सूचना पुलिस को मिली, तो एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे, और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरे तरह से काबू पा लिया.

शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका

जानकारी के मुताबिक पटाखे जलाने से दो जगहों पर शॉट सर्किट हो गया. जिससे आग लग गई, और धीरे-धीरे आग ने भयावह रुप ले लिया. जिसने अपनी चपेट में एक प्राईवेट स्कूल और दुकान को ले लिया.पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.