सीतामढ़ी(SITAMARHI): जिला में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर बीईओ को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. बीईओ से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना इलाके का है. परिहार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोरी प्रसाद राय, शिक्षक अरुण कुमार की पोस्टिंग को लेकर 50 हजार घूस की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत उनके द्वारा निगरानी में गई थी.

ये भी देखें:

SAHARSA: बांसबाड़ी में चलता है स्कूल, तपती धूप में बच्चे पढ़ने को मजबूर

निगरानी की टीम ने जांच में इसको सत्य पाया उसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोरी प्रसाद राय को उनके ऑफिस से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि BEO चांदी राजवाड़ा विद्यालय में पोस्टिंग के एवज में घूस मांग रहे थे. सीतामढ़ी आईबी में विजिलेंस टीम ने मीडिया से रूबरू होकर पूरे मामले की जानकारी दी है. बीईओ की गिरफ्तारी से पूरे जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.