पटना(PATNA): बीजेपी राष्ट्रीय मोर्चा की दो दिवसीय बैठक आज से पटना में शुरू हुई. बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. मगर, उनके आने से पटना कॉलेज में नारेबाजी की गई. कॉलेज परिक्षर में जेपी नड्डा का भारी विरोध किया गया. उनके खिलाफ ‘जेपी नड्डा वापस जाओ’ के जमकर नारे लगाए गए.

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नयी शिक्षा नीति वापस लो और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध आइसा के कार्यकर्ता कर रहे थे. इस दौरान आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, आइसा छात्र नेता नीरज यादव, आदित्य रंजन, विशाल विनायक, अनिमेष चंदन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शास्वत, अभिषेक समेत दर्जनों मौजूद थे.