खगड़िया(KHAGARIA): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अचानक ग्रेनेड विस्फोट हो गया. इसमें सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में पांच अन्य जवान घायल हुए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
सेना के पीआरओ ने बताया कि रविवार देर रात पुंछ के मेंढर सेक्टर में यह घटना हुई. जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त सेना के जवान ड्यूटी पर थे. इसके बाद घायल जवानों को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया. इलाज के दौरान सेना के कप्तान आनंद और नायब-सूबेदार (जेसीओ) भगवान सिंह की मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य जवानों का इलाज जारी है. शहीद आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे. उनके पिता मधुकर सिंह बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. दो भाईयों में आनदं सबसे बड़े थे और पिछले महीने 21 जून को ही छुट्टी में घर आये थे. छुट्टी खत्म कर वो 10 जुलाई को ड्यूटी पर गये थे. आनंद के छोटे भाई दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.आनंद की मौत से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है.
Recent Comments