पटना(PATNA): पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के एक विमान में अचानक खराबी तब आ गई जब उसे तुरंत टेक ऑफ करना था. विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे. मगर, टेक ऑफ के ठीक पहले विमान में खराबी का पता चला और पटना से गुवाहाटी जा रहे विमान को टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर ही रोकना पड़ा. बता दें कि स्पाइस जेट के एससी 3724 को पटना से गुवाहाटी के लिए रवाना होना था लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद तुरंत रनवे पर रोक दिया गया. साथ ही विमान को रद्द कर दिया. सूत्रों के अनुसार विमान की एसी में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे आपात स्थिति में रोका गया. विमान में तकनीकी खराबी आने की सूचना से हडकंप मच गया. हालांकि राहत की बात रही कि विमान को समय रहते रोक दिया गया और उसे तत्काल रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें:
JDU नेता ने कराया BPSC परीक्षा का पर्चा लीक, बिहार पुलिस ने गया से शक्ति कुमार को किया गिरफ्तार
एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला
पटना एयरपोर्ट पर पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मामला है जब विमान को तकनीकी खराबी के कारण रोका गया है. 19 जून को भी इसी तरह स्पाइस जेट का एक विमान उड़ान भरने के बाद खराब हो गया था. उसे आनन-फानन में सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में उस समय 185 यात्री सवार थे. बाद में पता चला कि बर्ड हिट के कारण विमान में आग लगी थी लेकिन 30 मिनट तक हवा में उड़ने के बाद उसे सुरक्षित उतारा गया. अब एक बार फिर से स्पाइस जेट के विमान में ही तकनीकी खराबी आई है. सूत्रों के अनुसार किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को इस तकनीकी खराबी के कारण कोई परेशानी नहीं है. सभी सुरक्षित हैं
Recent Comments