सिवान(SIWAN): आज सावन की पहली सोमवारी है. शिव भक्त महादेव का जलाभिषेक करने दूर-दूर से पहुंचे हैं. ऐसे में सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ में उमड़ी थी. वहीं मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को संभालने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को किया अलर्ट, कांवर यात्रा पर आतंकी हमले का जताया अंदेशा
प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं
बताया जा रहा है कि महेंद्र नाथ मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी. काफी संख्या में शिव भक्त यहां बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसी कारण एक साथ मंदिर में कई लोगों के घुसने से भगदड़ मच गयी. जिसके बाद दो महिला नीच गिर पड़ी और दबने से दोनों की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है.
Recent Comments