पटना(PATNA): PMCH की छात्राओं ने आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की शव यात्रा निकाली और कारगिल चौक पर शवदाह किया. इसके बाद वहां जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि उनका एडमिशन पीएमसीएच में हुआ है जबकि ट्रेनिंग राजापाकर में कराया जा रहा है. हमलोग किसी भी हालत में राजापाकर नहीं जाएंगे. छात्राओं का कहना है कि हमें छात्रावास पटना में ही कहीं भी दे दिया जाए और पठन-पाठन प्रशिक्षण पीएमसीएच में ही हो.  अगर सरकार छात्रावास नहीं दे सकती है तो हम लोगों को हाउसिंग रेंट दे दे. हमलोग बाहर किराए पर कमरा लेकर रह लेंगे. अगर सरकार वह भी नहीं कर सकती तो हमलोग को आदेश दे हम लोग खुद के खर्चे से बाहर में रह लेंगे. बस हम लोगों को जबरदस्ती राजापाकर ना भेजा जाए.

यह भी पढ़ें

थाने के ही मुंशी ने महिला सिपाही की आबरू करनी चाही तार-तार- इसके बाद क्या हुआ पढ़िये

मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे आत्मदाह

छात्राओं का कहना है कि अच्छी शिक्षा और अच्छे प्रशिक्षण के लिए उन्होंने पीएमसीएच में नामांकन करवाया है और लगातार धरने पर बैठने के बावजूद सरकार या विभाग के कोई भी पदाधिकारी उन्हें देखने नहीं आए हैं. इस वजह से आज उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है. छात्राओं ने कहा कि हमलोग राजापाकर नहीं जाएंगे. राजापाकर में आए दिन रेप और हत्या की घटनाएं होती रहती हैं। वहां छात्राएं सुरक्षित नहीं है. इसलिए हमलोग सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि हम सभी को पटना में ही रहने की इजाजत दें. आंदोलन कर रही छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो राजभवन के सामने आत्मदाह करेंगे और मौत की सारी जवाबदेवी राज्य सरकार की होगी.