बाढ़(BADH):बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना कांड संख्या 139/2016 दिनांक 18 अप्रैल 2016 को पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश ठाकुर की हत्या कर सरकारी पिस्टल लूट लिया गया था.सुरेश ठाकुर तब मोकामा के मरांची थाना में पदस्थापित थे, और बाढ़ कोर्ट से सरकारी कार्य निबटाकर लौट रहे थे तभी उनकी हत्या कर अपराधियों ने रेवॉल्वर लूट लिया था.बाढ़ ASP राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार उर्फ बुधन यादव यादव की गिरफ्तारी नालंदा जिला के हिलसा से बाढ़ पुलिस ने की है.

नाम बदलकर रह रहा था आरोपी

इस कुख्यात अपराधी पर हत्या लूट सहित 13 मामले में पटना और नालंदा पुलिस को इसकी तलाश थी.फतुहा में भी नालंदा के तेल्हारा थाना में पदस्थापित रहे एक दरोगा की गोली मार इसने हत्या कर पिस्टल लूट लिया था.कुख्यात बुधन यादव पी. एल. फ़.आई. का सक्रिय सदस्य है और पूछताछ में ये पुलिस को बताया कि इसके दो सदस्य गायब हो गए थे उसी के विरोध में दो पुलिस वालों की हत्या की थी.नालंदा के हिलसा में ये अपना नाम बदल कर रह रहा था.पुलिस इसका और अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.