पटना(PATNA): सरकार के बनते ही बीजेपी का नीतीश सरकार पर हमला लगातार जारी है. राज्ससभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं कि आरसीपी को उनके बिना पूछे ही मंत्री बनाया गया था. केंद्र सरकार की हर दल से 11 मंत्री बनने की बात थी. नीतीश कुमार ने कहा था कि हम लोगों में किसी के नाम पर सहमति नहीं बन रही है. इसलिए इस बार छोड़ दें बाद में देखा जायेगा. 

बीजेपी ने कभी किसी को धोखा नहीं दिया

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जदयू को तोड़ने की बात है झूठ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी किसी को धोखा नहीं दिया है. हमने नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया. 17 साल का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया. सुशील मोदी ने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार के नाम पर वोट नहीं मिला था नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिला था. सुशील मोदी ने दावा किया कि सरकार गिरने से एक दिन पहले बीजेपी के बड़े नेता ने नीतीश कुमार से पूछा था कि सब कुछ ठीक है तो उन्होंने कहा कि हां सब कुछ ठीक है. ललन सिंह के बयान देने पर भी पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा था कि ललन सिंह का बयान गिरिराज  सिंह के बयान की तरह है. उन्होंने कहा कि यह सरकार 2025 तक नहीं चलेगी. हम लोग लोकसभा के चुनाव का इंतजार करेंगे.