पटना(PATNA): पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां मंकीपॉक्स की संदिग्ध महिला मरीज मिली है. बिहार में मंकीपॉक्स के मरीज के मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. महिला पटना सिटी के गुरहट्टा के खत्री गली इलाके की रहने वाली है. जिसमें मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं. हालांकि विभाग इसे संदिग्ध मान रहा है. पीएमसीएच की टीम सैम्पल इकट्ठा करने के लिए गुरहट्टा स्थित महिला के आवास पर पहुंची है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.महिला की ट्रैवल हिस्ट्री का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
इस संबंध में पटना हाई कोर्ट के वकील शशि रंजन ने बताया कि बरसात के सीजन के कारण मेरी पत्नी को बुखार आया था और उनके हाथ में दुतपुटी हुआ था. जिसके बाद हमने अपनी पत्नी को डॉ अशोक कुमार गुप्ता से दिखाया था. जिसके बाद डॉ गुप्ता ने कहा था कि अभी मंकीपॉक्स का सीजन चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखने पर अपने विभागाध्यक्ष से फ़ोन पर बात कर अवगत कराएं थे. जिसके बाद ये बात विभागाध्यक्ष ने स्वास्थ्य सचिव , बिहार के संज्ञान में लाया. स्वास्थ्य सचिव के संज्ञान में आते ही उन्होंने डब्ल्यूएचओ संस्था के द्वारा एक डॉक्टर की टीम को मेरे घर भेजें. टीम मेरे पत्नी का सैम्पल एकत्रित कर जांच करने के लिए ले गए हैं. शशि रंजन को टीम ने कहा कि उनकी पत्नी मंकी पॉक्स जैसी कोई लक्षण नहीं है. टीम ने कहा कि सैम्पल जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट होगा. महिला के पति शशि रंजन ने बताया कि फिलहाल मेरी पत्नी को बुखार और हाथ में दुटपुटी नहीं है.
Recent Comments