पटना (PATNA) : बिहार से लोकतंत्र को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई थी . जहां बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना लोगों को इतना महंगा पड़ गया, कि पुलिस ने उनपर गोली ही चला दी, जिसमें कई लोगों जख्मी हो गये तो वहीं एक की जान चली गई. इस घटना के बाद तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान आया है. कटिहार गोलीकांड को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर तंज कसा है.
घटना की न्यायिक जांच की मांग
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार आने के बाद लगातार जो लोकतांत्रिक तरीके से आम आदमी अपनी बात को रखते है यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने भी विधानसभा मार्च का आयोजन जिस तरीके से किया था और उसमें सीधे लाठियां बरसाई गई. उसी प्रकार से कई और प्रदर्शन में भी सरकार मांगों पर विचार ना करके सीधे लाठीया या गोली बरसाना जानती है. उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि यह घटना निंदनीय है,जो मृतक है उसको 25– 25 लाख का मुआवजा सरकार दे, साथ ही घटना की न्यायिक जांच हो.
ये नहीं होना चाहिए था- शकील अहमद खान
कटिहार गोलीकांड को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बड़ा बयान दिया , शकील अहमद खान ने कहा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हुआ जो नहीं होना चाहिए था. कंट्रोल किया जा सकता था जो नहीं हुआ. शकील अहमद खान ने कहा हम लोगों ने पूरे घटना की जांच की मांग की. वहीं जो परिवार हताहत हुआ है उसको मुआवजा मिले.
जानिए पूरा मामला
कटिहार में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था. यह प्रदर्शन अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था. इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ बढ़ है और इस भीड़ ने उग्र रूप ले लिया. लोग तैनात पुलिस बल के घेराबंदी को तोड़ कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण करने के गोली चला दी जिसमे 1 की मौत हो गई और दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए है. इलाज चल रहे दो दोनों की हालत नाजुक बन गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव भरा माहौल है.

Recent Comments