सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार के सीतामढ़ी में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की पिटाई किये जाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग सरकारी विद्यालय में घुसकर शिक्षक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो डुमरा प्रखंड के मिश्रौलिया वार्ड 9 स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपट्टी का है. जहां के शिक्षक मुकेश कुमार पर स्कूल के पांचवी कक्षा की छात्रा को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाये जाने का आरोप है. बता दें  कि जब स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर गई तो मास्टर के करतूत का काला चिठ्ठा परिजनों को बताया. जिससे परिजन आक्रोशत हो उठे और विद्यालय पहुंच शिक्षक मुकेश कुमार और छात्रा को सामने कर घटना के बारे में जानकारी ली.  जैसे ही छात्रा ने अश्लील वीडिओ दिखाने की बात कही आक्रोशत लोग आग बबूला हो गए. इसके बाद शिक्षक मुकेश की जमकर पिटाई कर दी.