हाजीपुर(HAZIPUR): महाराष्ट्र में सियासी उठापठक चल रही है. शिवसेना के 42 से अधिक बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. इस सियासी उठापटक के बीच तमाम विपक्षी पार्टियां इसके लिए बीजेपी को कसूरवार मान रही हैं. इसी बीच हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें:

देश भर में रामायण से जुड़े तीर्थ के दर्शन कराने वाली विशेष ट्रेन पहुंची बक्सर, अश्वनी चौबे ने यात्रियों का किया स्वागत

“शिवसेना में बगावत के पीछे भाजपा की साजिश”

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश पर कब्जा चाहती है और गैर भाजपा सरकारों को गिराने में अपना तंत्र मन्त्र लगा रही है. महाराष्ट्र के सियासी प्रकरण पर भाजपा में चुप्पी है. लेकिन शिवसेना में मचे घमासान को लेकर विपक्ष के निशाने पर भाजपा ही है. तेजस्वी यादव ने शिवसेना में बगावत को भाजपा की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश पर कब्जे की साजिश कर रही है, पुरे देश में भाजपा अपनी सत्ता चाहती है. तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में अपने समर्थको से मिलने पहुंचे थे, जंहा उन्होंने शिवसेना को लेकर सवाल पर सीधे भाजपा को निशाने पर लेते हुए पुरे प्रकरण के पीछे भाजपा की साजिश बताया है.