वैशाली:  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में NDA का सफाया इंडी एलायंस और महा गठबंधन करेगा. इसमें कोई दो राय नहीं है.  बिहार में खटारा सरकार सिस्टम ने नकार दिया है. इस बार बिहार को थका हारा हुआ CM नहीं चाहिए. नया मुख्यमंत्री और काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए.

कांग्रेस के सीट मांगने पर क्या कहा

वहीं सीट बंटवारे को लेकर जब विप सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा मांगे गए सात सीट पर  तेजस्वी यादव से सवाल पूछे गए कि कॉग्रेस को कितना सीट देंगे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी हमसे एक भी सीट नहीं मांगी है.

इंडी एलायंस करेगा NDA का सफाया

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी और कन्हैया कुमार की बिहार दौड़े को लेकर कांग्रेस में चल रहे गुटबाजी और कार्यकताओं में मारपीट को लेकर तेजस्वी यादव ने बताया कि मुझे नहीं जानकारी है. उन्होंने इंडी एलायंस के राहुल गांधी के जुड़े सवालों को दरकिनार करते हुए कहा कि इस बार बिहार में इंडी एलायंस चुनाव लड़ेगी और मजबूती के साथ बिहार में सरकार बनाएगी.