पटना(PATNA): बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर हम लगातार सवाल सरकार से पूछ रहे हैं. बिहार के हर जिले में अपराध की घटना की डाटा के साथ हम सरकार से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से सही जवाब नहीं आ रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. अब लोगों को पकड़-पकड़ कर मुख्यमंत्री को बताना पड़ता है कि क्या काम करना है. अब बिहार की जनता समझ सकती है कि बिहार में सरकार कैसी चल रही है. गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण मंत्रालय होता है और यह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही पास है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों पर लगाम लगाने में बिल्कुल फेल हैं.
वहीं, बिहार के मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना है. हमें पहले ही वक्फ बिल को लेकर कहा था कि यह कानून असंवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं. अब जब उन्होंने बिल का समर्थन किया है तब उनके पार्टी के ऊपर सवाल खड़ा हो रहा है. सवाल विपक्ष के तरफ से नहीं खड़ा किया जा रहा है बल्कि जदयू के नेता ही सवाल खड़ा कर रहे हैं, तब जदयू के नेता अशोक चौधरी को उन्हें बताना चाहिए.
इसके अलावा मोतिहारी में घटी घटना को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अब तो बिहार में जिला अधिकारी और संसद को भी भागना पड़ रहा है. अपराधी किस तरह से लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का काम कर रहे हैं. अब यह देखकर लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. प्रशासनिक अराजकता पूरे बिहार में फैलती जा रही है.
Recent Comments