पटना(PATNA): मुसहर भुईयां कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हुंकार भरी है.  तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2025 में तेजस्वी यादव जब बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा, सभी गरीबों को पक्का मकान देगा. दरअसल राजद के लिए से पटना SKM में मुसहर भुईयां सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जब बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार से तब गरीबों का घर नहीं उजड़ा गया था. गरीबों पर लालू जी कभी लाठी नहीं बरसाई थी. लेकिन बिहार में जब से नीतीश कुमार NDA की सरकार  बनी है तब से लगातार गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है. सड़क किनारे ठेला लगाने वाले लोगों की डंडे से पिटाई की जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है सरकार बदलने के लिए. तेजस्वी यादव ने मुसहर भुईयां समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा जब मेरी सरकार बनेगी तब किसी गरीब की झोपडी नाले के किनारे से नहीं हटाई जाएगी. ठेले वाले भाइयों को ठेला लगाने के लिए उचित जगह दी जाएगी. पक्का मकान दिया जाएगा.