टीएनपी (TNP DESK): बहुत ही नाटकीय ढंग से बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ. कल दोपहर नीतिश कुमार ने आठवीं बार बतौर मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने दूसरी बार बहैसियत उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी, आज अचानक शाम में तेजस्वी दिल्ली के लिए उड़ गए. इस खबर में हम इस औचक यात्रा की वजह जानेंगे,
बता दें कि राज्यसभा सदस्य तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती दिल्ली में रहती हैं. वहीं रहकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी उनसे आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. वहीं बहन से राखी भी बंधवाएंगे.
लेकिन इसके पीछे महत्वपूर्ण कारण है कि दरअसल बिहार में नए मंत्रिमंडल का गछन होना है. पंद्रह अगस्त के बाद इसे होना है. जिसमें राजद कोटे से सबसे अधिक मंत्री होंगे. पार्टी ने इस बार मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. सूची बन चुकी है. इसे लालू यादव को अंतिम मुहर लगानी है. तेजस्वी के दौरे की यह अहम वजह है. लालू ही सूची को फाइनल करेंगे.
Recent Comments