औरंगाबाद(AURANGABAD): अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे विशेष अभियान में छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से कुल दस हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली औरंगाबाद एवं अरवल जिले में बेहद सक्रिय रहे हैं. पुलिस कई मामलों में इन्हें सरगर्मी से तलाश रही थी. इनके पास से असलहे भी बरामद किये गये है. 

ये सभी नक्सली गिरफ्तार 

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि  गुप्त सूचना मिली कि कई नक्सल कांडों में वांछित नक्सली मनीष उर्फ मनीष यादव क्षेत्र में भ्रमणशील है. इस सूचना पर विशेष अनुसंधान दल तैयार कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. छापेमारी में कई थानों के नक्सल कांडों में वांछित अरवल जिले के बंशी थाना के बलौरा निवासी मनीष उर्फ मनीष यादव,  रफीगंज थाना के पड़राही निवासी कमलेश यादव, योगेंद्र यादव, पौथु थाना के दल बिगहा निवासी महेंद्र यादव, पौथु थाना के बनाही निवासी सरयू राम एवं गोह थाना के अजान निवासी देवीलाल यादव को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:

आईईडी बम सहित हथियारों का इतना बड़ा ज़ख़ीरा रखकर आखिर क्या करना चाहते थे नक्सली, पढ़िये 

मेडिकल जांच में एक नक्सली कोरोना पॉजीटिव

इन गिरफ्तार नक्सलियों का टीम लीडर मनीष यादव अरवल एवं आसपास के जिलों में 15 नक्सलियों की टीम के साथ ईट भट्ठों से लेवी वसूला करता था. जिसे उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. छापेमारी में एक नक्सली के घर से 3.15 बोर का एक अवैध देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है. अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. शेष नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में एक नक्सली कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. इस कारण पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है.  एसपी ने कहा कि दोनों टीमों के छापेमारी अभियान में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से कई नक्सल कांडों का उद्भेदन हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.