छपरा (CHAPRA): ब्लैकबोर्ड बना टीवी और क्लासरूम बना सिनेमाघर, ऐसी शिक्षा आपको सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही मिल सकती है.ऐसी ही एक खबर छपरा से आई है, जहां स्कूल में मास्टर साहेब कुर्सी पर बैठकर 'चिपके छिपकली जैसे चिपके दिवार पर' गाने का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच एक बच्चा धीरे से पूरे क्लासरूम का वीडियो बना लेता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद बिहार का शिक्षा विभाग फिर निशाने पर आ गया है. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बिहार से इस तरह के मामले सामने आए हैं.

मामला सारण जिले के दरियापुर प्रखंड का बताया जा रहा. दरअसल, बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए TV स्क्रीन लगवाए गये हैं. आधुनिक शिक्षा प्रणाली को स्थापित करने के लिए स्कूलों में सारी सुविधाएं दी गई है. लेकिन सारण के एक स्कूल में इसका दुरूपयोग किया जा रहा है.

वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि क्लासरूम में भोजपुरी गाने बज रहे हैं और मास्टर साहेब कुर्सी पर पैर पर पैर चढ़ा कर विद्यार्थीयों के साथ गाना सुन रहे हैं. इधर जिले और प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. उचित कार्रवाई की भी बात की है.