टीएनपी डेस्क: झारखंड के युवक का बिहार में शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को बिहार में ले जाकर फेंक दिया है. आपको बताते चलें कि पलामू जिले के हरिहरगंज के पथरा ओपी क्षेत्र के पार पहाड़ गांव निवासी 35 वर्षीय रामराज यादव का शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ है. गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुरमेठ गांव के समीप से शव मिला है. शव के पास से रामराज यादव की बाइक, मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी रुपये भी मिले हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इधर, परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं. हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के नाक से काफी मात्रा में ब्लड निकला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है