जमुई(JAMUI): जमुई के धनवे गांव में तीन बच्चों और उसकी मां का शव बरामद हुआ है. संदिग्ध स्थिति में चार शव घर के समीप के ही कुएं से मिला है. इसको लेकर मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.  घटना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंतर्गत धनवे गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद  ही पता चलेगा कि ये हत्या है आत्महत्या. 

बता दें की मृतका का नाम बबिता देवी है. बबिता की शादी 18 साल पहले पप्पू यादव से हुई थी. पप्पू कोलकाता में नौकरी करता था. वह वहां से अपनी पत्नी को पैसा भी भेजा करता था. वहीं मृतका  ने बताया है कि गांव वालों ने उन्हें कुएं में शव मिलने की सुचना दी थी. इसके बाद उन्होंने इस  जानकारी पुलिस को दी.