भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नवगछिया पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. होटल में देह व्यापार का धंधा कई वर्षों से चल रहा था. नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गोपालपुर थाना के एनएच 31 स्थित मंकदपुर चौक स्थित राज पैलेस होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जहां पुलिस ने होटल से चार लड़का और चार लड़की को धर दबोचा है. गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापेमारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही होटल में भगदड़ का माहौल बन गया. वहीं होटल के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने होटल से चार लड़की और चार लड़का सहित होटल के स्टाफ और मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने गोपालपुर थाना लेकर गई है. पुलिस अधीक्षक नौगछिया को कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने होटल रेकी करवाई और आज गोपालपुर थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
Recent Comments