सिवान(SIWAN): मानवता को शर्मसार करने वाला मामला हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.  जहां एक तीन वर्षीय बच्ची को बेचने और खरीदने का मामला सामने आया है. किसी डॉक्टर ने बच्चे को हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को बेच दिया था. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर बाल कल्याण विभाग को  सौप दिया है.   

 खरीदार महिला बच्चे के साथ हमेशा मारपीट करती थी. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना हसनपुरा एमएच नगर थाना को दिया.यह मामला तब उजागर हुआ जब बच्चे के साथ हो रहे अन्याय को देख रहा नहीं गया. बच्चे को रात में महिला बाहर एक बोरे पर सोने को मजबूर करती थी. ऐसा कई दिनों तक चलता रहा. लेकिन आस पास के लोगों से बच्चे का दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ. आखिर मामला पुलिस तक पहुँच गया.        

 पड़ोसी सुशीला देवी ने बताया कि खरीदने वाली महिला बच्चे को मारती रहती है.  मासूम बच्ची को घर के बाहर एक बोरा पर सुलाया जाता था और मारपीट किया जाता था.  जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया.  उसके बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.  उसके बाद जो डॉक्टर ने इस कारनामे को किया है उसके गिरफ्तारी के लिए पुछताछ पुलिस ने शुरू कर दिया है.