किशनगंज (KISHANGANJ) : किशनगंज के चकला पंचायत स्थित बेलुआ गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मोजिब आलम का एक वर्षीय पुत्र शिफ़्त ने अपने आंगन में खेलने के क्रम में सांप को ही अपना निवाला बना लिया. बच्चे ने सांप को अपने दांतों से काट काटकर सांप के कई टुकड़े कर दिए.
यह है मामला
जब बच्चे पर मां की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए, अपने बेटे के सामने सांप के कई टुकड़े जमीन पर गिरा देखी तो वो चीखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में गांव के ही एक झोला छाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले आया. जहां सांप काटने और खाने की बात सुनकर झोला छाप डॉक्टर के हाथ पांव फूल गए. बाद में बच्चे को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई. बच्चे का प्राथमिक उपचार चल रहा था कि बच्चे के माता पिता उसे घर लेकर आ गए. फिलहाल बच्चा स्वस्थ्य बताया जा रहा है.
बच्चा खतरे से बाहर
बच्चे के परिजनों ने कहा कि बच्चे के सामने जब सांप के कई दुकड़े उसकी मां ने पड़ा देखा तो उसे शक हुआ कि बच्चे ने ही सांप को मुंह में लेकर कई दुकड़े किया और खाया होगा. हालांकि परिजनों ने कहा कि कोई बड़ा सांप नहीं था. केचुआ के आकार का तेलिया सांप को ही दांतों से काटकर टुकड़ा कर दिया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि बच्चे की मां के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चिकित्सा की गई. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है. हालांकि बच्चे की सांप को निगलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी है. गांव के लोगों का बच्चे को देखने उसके घर आने जाने का सिलसिला जारी है.
Recent Comments