पटना(PATNA):राजद के विधायक रीतलाल यादव के घर पर शुक्रवार को पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके दानापुर स्थित घर पर पटना पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रीतलाल यादव के ठिकाने पर छापेमारी की है.
कई आपराधिक मामलों में आता रहा है नाम
रीतलाल यादव ने वर्ष 2016 में पहली बार एमएलसी का चुनाव जीता था. उसके बाद वे वर्ष 2020 के विधासभा चुनाव में राजद के टिकट पर दानापुर से चुनाव मैदान में उतरे. बीजेपी की आशा सिन्हा को हराकर रीतलाल यादव ने पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया. हालांकि कई मामलों में आरोपी रहे रीतलाल के खिलाफ अक्सर ही विभिन्न अपराधिक मामलों में उनका नाम आता है. अब पुलिस ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है.
रंगदारी से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि रीतलाल यादव को लेकर किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. यह रंगदारी से जुड़ा मामला था जिसमें अब पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापामारी की है. इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले रीतलाल यादव के घर पर हुई छापामारी को बड़ा झटका माना जा रहा है.
Recent Comments