टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रांची में इन दिनों दो होनहारों की मौत से हडकंप मचा हुआ है दरअसल दोनों की मौत खुदखुशी करने की वजह से हुई है.एक आईआईटी का छात्र  है तो दूसरा बैंक ऑफ बड़ौदा का क्षेत्रीय प्रबंधक दोनों की संदिग्घ मौत ने बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसकी वजह से उन्हें मरना आसान लगा.ये सवाल इसलिए भी क्योंकि एक दुनिया के सबसे कठिन शिक्षा ले रहा था तो वहीं दूसरा ऐसी पोस्ट पर जहां पहुंचना बहुतों का सपना होता है लेकिन आखिर ऐसा क्या होता है  मौत को गले लगाना उन्हें सही लगा.

पढ़े क्यों बैंक ऑफ बड़ोदा के रीजनल मैनेजर ने आत्महत्या की

दोनो मामला राजधानी रांची के रातू रोड से जुड़ा हुआ है.आपको बतायें कि पहले तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा के रिजनल मैनेजर ईश्वर चंद्र झा ने आत्महत्या कर लिया. फंदे से झूलता उनका शव कमरे से मिला है.घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.सुखदेवनागर थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. साथ ही FSL की टीम भी मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है. बताया जा रहा है की गरेलू विवाद में आत्म हत्या कर खुद की ज़िंदगी को खत्म कर लिया है.      

आत्माहत्या के पीछे की वजह का नहीं हो पाया है खुलासा

दरअसल रिजनल मैनेजर रातू रोड में दुर्गा मंदिर के पास रहते थे. अचानक आज उनका शव फंदे से झूलता कमरे में मिला. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल परिवार के लोग अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.

आईआईटी खड़गपुर के छात्र की आत्महत्या  से हडकंप 

सवाल इसलिए भी क्योंकि दोनों मामला राजधानी रांची से जुड़ा हुआ एक बरियातु का है तो दूसरा रातू रोड का है. अब चलिए दूसरे मामले के बारे में जान लेते है.दूसरा मामला आईआईटी छात्र की आत्माहत्या का है.जहाँ आईआईटी खड़गपुर के हॉस्टल में रांची के बरियातू रोड में रहने वाले एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. पंखे से झूलता हुआ उसका शव बरामद किया गया.बताया जा रहा है कि हर्ष मैकेनिकल  इंजीनियरिंग का छात्र था.हालांकी अब तक हर्ष के आत्महत्या के पीछे की वजह का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.

सदमे में है पूरा परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 2:00 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसके बारे में बताया.मामले पर पुछताछ में परिवार भी कुछ कहने से बच रहे है उनका कहना है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों की इसके पीछे की कोई वजह नजर नहीं आ रही है.दोनो की आत्महत्या के पीछे की वजह जो भी रही हो लेकिन ऐसे होनहार पढ़े लिखे अधिकारी और छात्र की आत्महत्या की घटना ने लोगों को हिला दिया है.