मोकामा(MOKAMA): मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. बिहार असेंबली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें अनंत सिंह के घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद विधानसभा ने उनकी विधायकी समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी. 14 जून को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें  वे दोषी पाए गए थे. इसके बाद २१ जून को उन्हें १० साल की सजा सुनाई गयी थी. साथ ही मोकामा से पांच बार लगातार जीतने के बाद अब उनकी माननीय की कुर्सी छिन गई है.अनंत सिंह की विधायकी जाने से राष्ट्रीय जनता दल को भी झटका लगा है.अब आरजेडी की विधायकों की संख्या 79 हो गई है.

 

यह भी पढ़ें

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, संकट में पड़ी विधायकी 

यह था मामला 

गौरतलब है कि मोकामा से विधायक अनंत सिंह के खिलाफ ये मामला साल 2019 का है. अगस्त 2019 में बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में एक टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी. भारी पुलिस फोर्स ने अनंत सिंह के घर का कोना-कोना खंगाला था. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड, एक मैगजीन और अन्य हथियार बरामद किए गए थे. इसी मामले में पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी करार दिया गया था.