पटना(PATNA): बिहार विधान सभा के आख़िरी दिन विपक्ष ने सदन के अंदर अग्निपथ योजना पर चर्चा नहीं होने के विरोध में सदन का बहिष्कार किया.  लेकिन विधानसभा के अंदर ही एक कमरे में जहां विधायक बैठते हैं उसी कमरे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के विधायक की मौजूदगी में सदन की कार्रवाई चलाई गई. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष  राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी बने और नेता सदन तेजस्वी यादव चुने गए. 

इस सदन में तेजस्वी यादव ने सदन के नेता  की तरह भाषण दिया और फिर से दस लाख नौकरी की घोषणा की. साथ ही अपने विरोधियों पर जमकर बरसे और कहा कि  दस लाख नहीं बल्कि बीस लाख नौकरी दूंगा. एक तरफ़ विपक्ष सदन चला रहा था वहीं दूसरी तरफ़ सदन के अंदर विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी सदन चला रहे थे.

यह भी पढ़ें: 

ट्रक के तहखाने में छुपाकर लाई जा रही थी शराब बरामद, चालक  हिरासत में