किशनगंज(KISHANGANJ): बिहार के किशनगंज जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घर से बारात निकलने की जगह तीन-तीन अर्थी उठ गई है. दरअसल, बूढ़ी कनकई नदी में डूबने से एक ही घर के तीन मासूमों की मौत हो गई है. सभी बच्चे मामा की शादी में अपने ननिहाल आए थे. पूरा मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत करूंआमनी पंचायत के बालू बाड़ी वार्ड संख्या 7 की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामा की शादी में ननिहाल आए बच्चे समारोह स्थल के पास बूढ़ी कनकई नदी दोपहर के समय नहाने गए थे. ऐसे में नदी में खेलने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और तीनों बच्चे डूब गए. वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में बच्चों को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जांच के दौरान डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, मृतक बच्चों की पहचान महमूद हसन उम्र 11 साल, हुसैन अहमद उम्र 9 साल व मो. हफ़सन उम्र 6 पिता मो. अंजार आलम निवासी दरगाह बस्ती दहीभात के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि, बच्चों के मामा की आज ही शादी थी और बारात निकलने वाली थी लेकिन उससे पहले ही घर में मातम पसर गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
Recent Comments