मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी शहर के मेन रोड में जज साहब की गाड़ी को ड्राईवर ने खड़ा कर दिया, जिसके बाद एक व्यवसाई ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वहीं मोतिहारी पुलिस को टैग कर दिया. सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते जज साहब की गाड़ी को जब मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने देखा तो चालान काट दिया. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सबके लिए नियम एक समान चाहे वो आम आदमी हो या खास सबको नियमों का पालन करना होगा. ऐसे में जिलेवासियों को एक बड़ी सबक मिली है जो ट्रैफिक नियमो का पालन करना सुनिश्चित करेगा. शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. अब मोतिहारी शहर के रोड में ट्रैफिक नियमो का उलंघन कर इधर उधर गाड़ी पार्क करना सौ बार सोचना पड़ेगा.
व्यवसायी ने फोटों खींचकर सोशल मीडिया पर कर दिया पोस्ट
आपको बताये कि मोतिहारी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के ड्राइवर ने मोतिहारी शहर के मेन रोड में गाड़ी मालिक के बिना जानकारी के गाड़ी लगा दिया था, जिससे मेन रोड में जाम की समस्या की संभावना की कयास लगाते हुए एक व्यवसाई के द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर फोटो खींच पोस्ट कर दिया था. व्यवसाई ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि उतर प्रदेश के बहुत सारे माननीय लोग हमारे यहा जज के रूप में प्रतिनियुक्ति हो गए है. देखिए किस प्रकार हमारे मोतिहारी के मेन रोड के बीच मे सड़क में गाड़ी लगाकर निश्चिंत होकर घूमते है. मौज मनाइए आप बिहार में है. उत्तर प्रदेश होता तो आपके घरों पर बुलडोजर चल जाता और अगर आप अल्पसंख्यक होते तब तो निश्चित रूप से अभी कुछ समय पहले एक युवा उत्साही ने ट्रेन में एक मुस्लिम महिला का पोस्ट इसलिए डाला है कि वह मुस्लिम थी क्या जहर घोल दिया है इन लोगो ने क्या ट्रैफिक पुलिस का साहस है इनका चालान काटने का आधे घंटे से गाड़ी खड़ी है.
पढ़ें जांच में किसकी गलती आई सामने
ऐसे पोस्ट देखते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चालान काट दिया, और साथ ही मामले से जज साहब को अवगत करा दिया. मामले में जांच के बाद पाया गया ड्राइवर की गलती है. बिना गाड़ी मालिक की जानकारी के किया.
Recent Comments