मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुज़फ्फरपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दिया है.जहां तीन नकाबपोश अपराधियों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिये है.ये सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव का है.आपको बताये मुज़फ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है.शाम ढलते ही तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर खबरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप को लूट लिया.

पढ़ें मामले पर पेट्रोल पंप मालिक ने क्या कहा

पम्प मालिक शंकर पासवान ने बताया कि मैं पटना से लौट रहा था. रास्ते मे घटना की सूचना मिली.लगभग एक से डेढ़ लाख रूपये की राशि लूटी गई है साथ ही कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई है.

पढ़ें पुलिस ने क्या कहा

पूरे मामले पर सदर थानाध्यक्ष स्मित कुमार ने बताया कि तीन बाइक सवार अपराधी जिनके पास राइडर बैग था और चेहरा ढके हुए थे.अभी नाकाबंदी कर दी गई है और फोरलेन की तरफ जिधर अपराधी भागे हैं जांच की जा रही है.