भागलपुर(BHAGALPUR): हेमंतपूर मध्य विद्यालय बखरी के नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग में एक आवेदन दिया था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक किशोर प्रसाद मिश्र वेतन अंकित करने के लिए ₹10000 मांग किया है. दिनेश कुमार के आवेदन पर निगरानी टीम ने मामले का सत्यापन करने के बाद घूसखोर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को 10 हजार घूस लेते हुए निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को भागलपुर सिविल कोर्ट में उसे प्रस्तुत किया गया.