पटना(PATNA):बिहार के राजनीति में बयानबाजी तेज होते गया है. इसी बीच, बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार चल रही है और आने वाले समय में भी उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनेगी.यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीके उस दावे के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.सम्राट ने सैनी के बयान को नकारते हुए कहा कि सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी है और आगे भी उन्हीं के नेतृत्व में बनेगी.

लालू परिवार पर तीखा हमला

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, लालू परिवार यह बताए कि उनके शासन में उन्होंने कौन-सा विकास का काम किया है? मैं लालू परिवार को चुनौती देता हूं वह किसी भी मामला पर आकर हमसे बहस कर ले.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठीक किया,23 से ज्यादा विश्वविद्यालय और 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए.

बिहारियों से की अपील

सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को एक और मौका दीजिए, अगले 5 सालों में पलायन करने वाले लोग भी वापस लौटेंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की कथित नाराज़गी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है. हर किसी को पार्टी में अपनी बात रखने का अधिकार है.

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार

तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि अगली सरकार महागठबंधन की होगी, सम्राट चौधरी ने कहा,दावा करने दीजिए, जनता सब देख रही है और 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.