पटना(PATNA): जहरीली शराब से सारण छपरा में सात से अधिक लोगों की मौत हुई ,1 दर्जन से अधिक लोगों की आंख की रौशनी चली गई,35 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. लोगों को पटना पीएमसीएच भर्ती कराया गया है. जहरीली शराब से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है. लोगों की हो रही मौत पर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा जहरीली शराब से लोगों की मौत लगातार हो रही है. लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. नितीश कुमार अब महाभारत के धृतराष्ट्र के रूप में हो गए हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. आरजेडी विधायक ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार शराबबंदी कानून में समीक्षा की मांग करती है. लेकिन सरकार विपक्ष को सीरियस नहीं लेते हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अतिश नाथ तिवारी ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े के अनुसार हर साल 200 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत होती है. यदि सरकार से शराबबंदी लागू नहीं हो पाता है तो वह इस कानून को ही खत्म कर दें.
Recent Comments