समस्तीपुर(SAMASTIPUR): एक तरफ पूरे देश में 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची है, और सारे लोग जश्न में डूबे हैं, वही से मंगलवार की सुबह एक बहुत ही दुखद घटना बिहार के समस्तीपुर से सामने आई. जहां मवेशी तस्करों ने छापेमारी करने गए थानाध्यक्ष पर गोलियां गोलियां चला दी जिसमें मोहनपुर ओपी के एसएचओ नंदकिशोर कभी रूप से घायल हो गए थे. वहीं दोपहर बाद खबर आई कि इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो चुकी है यह जानकारी पुलिस प्रशासन की ओर से ट्वीट कर दी गई है.
मवेशी तस्करों की गोली से घायल थानाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
मामले में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर में पिछले 1 हफ्ते से भैंस चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसकी तहकीकात करने के लिए मोहनपुर ओपी के एसएचओ को यह काम सौंपा गया था. छानबीन के दौरान यह पता चला कि इसमें नालंदा जिले के कुछ अपराधी शामिल है. जिनकी धर -पकड़ के लिए एसएचओ नंदकिशोर गए भी थे, और वहां से कुछ भैंसों को बरामद भी किया गया था.

Recent Comments