मोतिहारी:  वक्फ बिल का जदयू के समर्थन से नाराज जदयू पार्टी के पदाधिकारी लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. फिर आज जदयू जिला सचिव कलाम खान ने इस्तीफा दिया है. जदयू को लगातार झटका पर झटका लग रहा है. जिसको लेकर जदयू पार्टी के द्वारा पटना में हाई लेवल की मीटिंग रखी गई है. जहां से बिहार प्रदेश के सभी जदयू पदाधिकारी को बुला एक साथ मीटिंग की जा रही है.

बिगत दिनों जदयू के जिला प्रवक्ता डॉक्टर कासिम अंसारी स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के इस्तीफा दिया था. वही फिर ढाका जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम के नेतृत्व में 15 जदयू पदाधिकारी ने एक साथ इस्तीफा दिया था. अब ऐसे में जदयू पार्टी से इस्तीफा की आंकड़ा पूर्वी चंपारण जिले से 17 की संख्या में पहुंच गई जहां जदयू के जिला सचिव कलाम खान ने जदयू से इस्तीफा दे राजनीति भूचाल ला दिया है. कलाम खान जदयू के सक्रिय नेता थे. जिला भर में इनकी बहुत अच्छी पकड़ थी. वही इस्तीफा देने के बाद कलाम खान ने अपनी भड़ास नीतीश कुमार पर जमकर निकाला.

जदयू पार्टी को पूर्वी चंपारण में झटका पर झटका लगता जा रहा है. जिले भर में मुस्लिम समाज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सेक्युलर नेता मान  रहे हैं. शिवहर लोकसभा से जदयू सांसद लभली आनंद को जिताया था. अब वक्फ कानून पास होने से नीतीश कुमार के पार्टी के द्वारा समर्थन के बाद मुस्लिम समाज खफा है. साथ ही वक्फ कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन के साथ कई रणनीति बना लड़ाई की बात कर रहे है.