भागलपुर(BHAGALPUR): ईसाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर मोहल्ले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार साह उर्फ टुनटुन साह और उनकी पत्नी पूर्व मेयर सीमा साह के घर से देर रात चार लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए. जिला परिषद अध्यक्ष और उनकी पत्नी पूर्व मेयर घर में ताला बंद कर अपने दूसरे घर शाहकुंड गए हुए थे. आज सुबह उन्हें पड़ोसियों से मालूम हुआ कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद वह लोग यहां पहुंचे. पहुंचने के बाद उन्होंने देखा तो घर में रखे गहने और जमीन और पेट्रोल पंप के कागज सहित कई सामान चोर लेकर फरार हो गए. चोरों ने घर के 6 ताले तोड़े हैं.
Recent Comments