कैमूर(KAIMUR): बिहार के कैमूर जिले से चोरी की एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां चोरों ने एक बैंक में घुसकर चोरी करने की कोशिश की. लेकिन जब सफल नहीं हो पाए तो बैंक में रखे गार्ड की बंदूक लेकर चोर फरार हो गए. हैरानी कि बात तो ये है की चोर बैंक में खिड़की के सहारे घुसे थे. यह घटना कैमूर के रामगढ़ थाना अंतर्गत सिसौड़ा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में घटित हुई है. घटना मंगलवार देर रात की है.

वहीं, इस मामले को लेकर बुधवार को मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया में मंगलवार की देर रात हुई चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है और यह रामगढ़ थाना अंतर्गत सिसौड़ा ब्रांच का है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम और जिले के तकनीकी शाखा द्वारा वहां पर जांच की जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी कैमरा शाम से ही बंद था. बैंक के पीछे की खिड़की के सहारे स्क्रूड्राइवर से खोलकर चोर बैंक के अंदर घुसे हैं. लेकिन बैंक में रखे पैसों की चोरी नहीं हो पाई है. चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए जिसके कारण पैसे बच गए. वहीं, बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा बैंक के स्ट्रॉंग रूम में जमा किये गए हथियार और जिंदा कारतूस लेकर चोर भाग गए हैं.