जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सावन का महीना चल रहा है. चारों ओर बाबा भोलेनाथ के जयकारे मनाए जा रहे है. वहीं जलार्पण किया जा रहा है. आपको बतायें भगवान शंकर सर्प की माला अपने गले में धारण किये रहते हैं इसकी वजह से साँप को भी उनका प्रतीक माना जाता है और लोग उनकी पूजा करते है. वहीं आज एक अदभुत नजारा जमशेदपुर के एक मंदिर में देखने को मिला जहां दो नाग नागिन का जोड़ा नाचते हुए नजर आए जिसको देखने के लिए मंदिर में सैकड़ो भक्तों की भीड़ लग गई.

नाग नागिन आपस में लिपटकर खूब कर रहे थे मस्ती

आपको बताये कि मानगो थाना अंतर्गत समता नगर बस्ती स्थित देवी स्थान मंदिर परिसर में आज उस समय भक्तिमय वतावरण हो गया जब मंदिर के पास नाग और नागिन को आपस में लिपटकर मस्ती करते हुए देखा गया.यह दृश्य सुबह के समय मंदिर परिसर के समीप नजर आया, जिससे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग और नागिन को मंदिर के ठीक बगल में स्थित झाड़ियों के पास एक साथ देखा गया.दोनों सर्प एक-दूसरे के चारों ओर लिपटे हुए काफी देर तक विचरण करते रहे. यह दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. श्रद्धालुओ ने इसे शिव का संकेत" मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

कुछ स्थानीय लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए कहा कि श्रावण माह चल रहा है और नाग-नागिन का मंदिर में आना शुभ संकेत है.हालांकि यह दृश्य रोमांचक और धार्मिक रूप से भावुक करने वाला था, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं में लोगों को सर्पों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए.इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि नाग-नागिन एक-दूसरे के चारों ओर घूम रहे हैं और आसपास भारी भीड़ खड़ी है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा