पटना(PATNA): बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचल को जान से मारने की धमकी मिली है. हरी भूषण ठाकुर बच्चों और बीजेपी के हिंदुत्ववादी हार्डलाइनर विधायक के तौर पर जाने जाते हैं. बचौल हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं.  विधानसभा के मानसून सत्र की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक ने आज इस बात का खुलासा किया है.

बीजेपी विधायक के हरी भूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि उन्हें बीती रात फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उनकी मां को भी भद्दी गालियां दी. सुरक्षा मिलने के बावजूद मुझे इस तरह के फोन आना काफी चिंताजनक है. रात के करीब 10:38 में उन्हें धमकी भरा कॉल आया था. हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मैं इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं. कोई जरूर कायर आदमी है, जिसे सामने से बोलने की हिम्मत नहीं है और मुझे फ़ोन कर डराने की कोशिश कर रहा है.विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि सचिवालय थाना में उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस अपना काम कर रही है. 

यह भी पढ़ें:

जिस टंकी में कई दिनों से मरा पड़ा है कव्वा, उसका पानी पीने को मजबूर हैं मरीज