पटना(PATNA): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी कारोबारी शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना के बिस्कोमॉन कॉलोनी का है. जहां जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक युवक बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत बताया जा रहा है. जिसमें एक का नाम अखिलेश बताया जा रहा है. वहीं दूसरे का नाम विवेक है. दोनों ने एक ही थाना क्षेत्र और एक ही इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत और एक इलाजरत की बात प्रकाश में आई है. इस संबंध में परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब पीने से इनकी मृत्यु हुई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
पटना सिटी में नकली शराब पीने से तीन की मौ'त, जांच में जुटी पुलिस

Recent Comments