अररिया(ARARIA): बैरगाछी ओपी पुलिस ने एक फोर्ड कार से 37 पैकेट गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बैरगाछी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थ का एक बड़ा खेप अररिया के एनएच 327 ई के रास्ते आना वाला है. इसके बाद पुलिस टीम ने नाका बंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान एक कार के पिछले हिस्से में तहखाना बना कर गांजा के 37 पैकेट को बरामद किया गया. 

बता दें कि अररिया नगर थाना में ठीक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक गांजा तस्कर फरार हो गया. हालांकि अररिया SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद 3 गांजा तस्करों को कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था.  वहीं से 1 तस्कर फरार हो गया. दरअसल बैरगाछी पुलिस ने एक फोर्ड कार और सवार 3 युवकों को 35 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही खबर आई कि 3 में 1 तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस फरार स्थल सदर अस्पताल बता रही है.