बगहा(BAGHA): अरुणाचल प्रदेश में बगहा के तीन मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अरुणाचलप्रदेश के करदाबी जिला अंतर्गत पालन में चट्टान गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है. सभी मजदूर वहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे. रात में मजदूरी करने के बाद सभी मजदूर सो रहे थे. तभी चट्टान टूटकर गिर पड़ा. जिसमें तीन की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गए.  घायलों में किसी का पैर टूटा है तो किसी का कमर. जानकारी के मुताबिक सभी घायलों का अरुणाचलप्रदेश के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें:

मदरसा शिक्षक की हरकत जान आप भी रह जायेंगे हैरान, जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं हम 

परिवार में मचा कोहराम 

परिजनों को सुबह सुबह जब सूचना मिली तो चारों तरफ हाहाकार मच गया. मृत मजदूरों में दो रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी गांव के बिंद मुसहर व विजय मुसहर हैं. जबकि एक मजदूर चौतरवा थाना के सिकटौल गांव का राजेश मुसहर शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. खटवा खटौरी गांव के वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव ने बताया कि खटौरी गांव के तकरीबन 20 मजदूर अरुणाचलप्रदेश के पालन में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे. रात को सोते समय अचानक चट्टान टूटकर गिरा. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मृत मजदूरों में दो खटौरी गांव के ही हैं. मजदूरों ने फोन पर घटना की सूचना दी जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया है.