गया(GAYA): ‘दारु बजारु है चढ़ जा ला हो... त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो.....’ हॉल में गूंजता यह भोजपुरी गीत. जिसकी धुन पर थिरकते युवा. इनमें किशोर हैं, तो अधेड़ भी, जिनके मूड को हर कोई इसे मस्ती कहेगा. इनका गाना औ झूमना. ऐसे दृश्य किसी शुभ अवसरों पर ही दिखलाई पड़ते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बात शहर के एक कोचिंग सेंटर की है. जहां स्मार्ट टीवी पर भोजपुरी गाना चल रहा और शिक्षक के साथ छात्र भी ठुमके लगाते दिखे हैं. इन्हें 'नथुनिया पर बरसे नोट' सरीखे फूहड़ सांग के वीडियो पर नाचने से भी परहेज नहीं.
हम बात कर रहे हैं शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में विकास कोचिंग सेंटर की. यहां दसवीं और बारहवीं की कोचिंग दी जाती है. सभी विषयों की यहां पढ़ाई होती है.
अब इसके समर्थन में तर्क सुनिये
इनका तर्क सुनकर और हैरानी होगी. उनका कहना है किटीचर तीन घंटे तक पढ़ाकर इतने थक जाते हैं कि रिफ्रेशमेंट के लिए ये सब जरूरी लगता है. वीडियो देखिये क्लास के अंदर टीचर खड़े हैं और शर्म-हया को ताक पर रख कर एलईडी पर फुहड़ सांग बज रहा है. वहीं कम उम्र के लड़के उस सांग पर जमकर मस्ती कर रहे हैं और मस्ती में चूर होकर हूटिंग भी करते हैं. वहीं टीचर भी उनकी हूटिंग सुन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि वीडियो में उनके खड़े होने का जेस्चर-पोस्चर बता रहा है.
Recent Comments