कैमूर(KAIMUR):बिहार के कैमूर जिले से ट्रैफिक पुलिस की दंबगई सामने आयी है.जहां चांदनी चौक मोहनिया पर आधे घंटे तक ट्रैक्टर चालक और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.जहां गुस्से में आकर ट्रैक्टर चालक ने चांदनी चौक मोहनिया का एक रूट पूरी तरह से जाम कर दिया. इस जाम में यात्री बस सहित छोटे-बड़े कई वाहन फंस गए.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
चालक का आरोप कि वह भभुआ से ट्रैक्टर पर गेहूं लोड कर बाजार समिति मोहनिया जा रहा था सिपाही से पूछा कि किस रास्ते से जाए उसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसको डंडे से पिटाई कर दी गई और 500 का चलान भी काट डाला. आरोपी ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक चांदनी चौक मोहनिया पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा और कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गई. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस अपना वाहन लेकर वहां से भाग निकला. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक की पिटाई नहीं हुई है बल्कि नो एंट्री जोन में घुसने के कारण उसका चालान काटा गया है.
पढ़ें ट्रैक्टर चालक ने क्या कहा
जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक प्रभु कुमार पटेल ने बताया कि भभुआ से ट्रैक्टर पर गेहूं लोड कर बाजार समिति मोहनिया जा रहे थे.जब चांदनी चौक मोहनिया पहुंचे तो एक ट्रैफिक पुलिस से पूछे सर किधर से जाना है तो वह सीधे जाने के लिए बोले. मैं जैसे ही जाने लगा डबल स्टार लगाए हुए संतोष कुमार मेरे ऊपर एक डंडा मार दिया जो मेरे हाथ पर लगा और 500 का फाइन काट दिए. हम लोग ट्रैक्टर से चांदनी चौक को जाम किए है. चाहते हैं कि जो फाइन काटा है उसका भर पाई हो और आगे से किसी को परेशानी नहीं हो.
पढ़ें ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा
वहीं ट्रैफिक पुलिस सुनील कुमार ने बताया कि जनता स्वतंत्र है जाम करने के लिए.जाम जान बूझकर लगाया गया है.ट्रैक्टर वाला नो एंट्री में घुसा है उसका हम फाइन काटे है. इसी को लेकर उन लोगों द्वारा जाम लगाया गया है. मेरे द्वारा पिटाई नहीं किया गया है गलत बात है.
Recent Comments