मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के औराई में तिरंगा झंडा के साथ छेड़छाड़ कर इसे फहराने का मामला सामने आया है. दरअसल, तिरंगा का रंग तो सही है लेकिन, अशोक चक्र की जगह चांद और तारा बना दिया गया है. इतना ही नहीं इसके ठीक बगल में दूसरे मुल्क से मिलता-जुलता झंडा भी लगाकर फहराया जा रहा है. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला पुलिस-प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा. जिसके बाद पूरा महकमा हरकत में आ गया. SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. DSP पूर्वी मनोज पांडेय इस दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं. जिसने भी ये हरकत की है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
भिखारियों ने खोला निजी बैंक, एक प्रतिशत ब्याज पर किन लोगों को देते हैं लोन, जानिए
एक जनप्रतिनिधि की आई संलिप्ता
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. इसमें एक जनप्रीतिनिधि की संलिप्ता सामने आई है. वह पूहले मुखिया भी रह चुका है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. हालांकि, मामला बिगड़े नहीं इसके लिए पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है. हालांकि उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. DSP पूर्वी ने बताया कि झंडा को उतार दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं
इस झंडा का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. कोई इसे राजनीति से जोड़ रहा था तो कोई द्वेष भावना से ऐसा करने की बात कर रहा था. माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण भी होने लगा था. लेकिन, पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की. जिस कारण मामला शांत हो गया.
Recent Comments